Ormanjhi: रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना ओरमांझी के पालु स्कूल के पास हुई. ऑटो गाड़ी का नंबर जेएच 0बीजी 2591 है. ऑटो के पलटने से गाड़ी में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दस लोग घायल हो गये.
गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई
बताया जाता है कि ऑटो ओरमांझी बाजार से रामगढ़ की और जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. इसमें घटनास्थल पर ही दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही एनएचएआई का एंबुलेंस और ओरमांझी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. जल्द ही घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/the-deputy-commissioner-gave-instructions-said-that-negligence-will-not-be-tolerated/47838/">कोरोना
को देखते हुए उपायुक्त ने दिया निर्देश, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
पुलिस मृतकों और घायलों का पता करने में लगी है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयंकर हुई होगी. कई लोगों ने कहा कि आगे से कुछ गुजर रहा था. इस वजह से बचाने में यह दुर्घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें- नेता">https://english.lagatar.in/leaders-can-rally-actors-will-play-shooting-and-cricketers-business-will-be-closed-control-game-under-the-pretext-of-corona/47835/">नेता
रैली कर सकते हैं, एक्टर्स शूटिंग व क्रिकेटर खेलेंगे, कारोबार बंद रहेगा, कोरोना के बहाने नियंत्रण का खेल