वित्त विभाग के अंकेक्षण निदेशालय में 24 सीनियर ऑडिटर की होगी नियुक्ति

Ranchi: राज्य सरकार के वित्त विभाग के अधीन अंकेक्षण निदेशालय में 24 सीनियर ऑडिटर की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी. इस पद के लिए अंकेक्षण संवर्ग के केंद्र या राज्य सरकार के सेवानिवृत कर्मचारी या पदाधिकारी जिनकी उम्र 62 वर्ष या उससे कम होगी, इस पद के लिए योग्य होंगे. आयु की गणना एक जनवरी 2025 होगी. साथ ही अधिकतम 65 वर्ष तक के लिए संविदा पर पुनर्नियुक्त किए जा सकेंगे. संविदा अवधि नियमित पदों के विरूद्ध सेवानिवृत कर्मी की पुनर्नियुक्ति एक वर्ष अथवा नियमित नियुक्ति होने तक, जो पहले होने के लिए की जाएगी. संविदा विस्तार संविदा आधारित पदों पर पुनर्नियुक्त कर्मी का अवधि विस्तार एक-एक वर्ष या नियमित नियुक्ति होने तक, जो पहले हो, के लिए वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन उत्कृष्ट व संतोषप्रद रहने की स्थिति में विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त की जाएगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-election-result-tomorrow-meeting-of-aap-candidates-at-kejriwals-residence-bjp-accused-of-operation-lotus/">दिल्ली

चुनाव का रिजल्ट कल, केजरीवाल के आवास पर आप उम्मीदवारों की बैठक …भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप

यो होंगी नियुक्ति की शर्तें

• वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन नियुक्ति प्राधिकार/नियंत्री पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक वर्ष लेखबद्ध किया जाएगा. • आवेदक को न्यूनतम 15 वर्षों का अंकेक्षक व वरीय अंकेक्षक के पद पर अंकेक्षण कार्य का अनुभव हो. • आवेदक पर किसी भी प्रकार का दण्ड अधिरोपित नहीं होना चाहिए, आवेदक इस आशय का शपथ पत्र • समर्पित करेंगे. • संविदा के आधार पर पुननिर्युक्त सेवानिवृत कर्मी पर राज्यकर्मियों की आचार नियमावली लागू होगी. • संविदा पर नियुक्त वरीय अंकेक्षको से राज्यन्तर्गत किसी भी स्थान पर अंकेक्षण कार्य लिया जाएगा. • संविदा के आधार पर नियुक्त होने वाले कर्मी द्वारा योगदान के समय असैनिक शल्य चिकित्सक के स्तर से निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र विभाग/कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा. • संविदा अवधि की समाप्ति के उपरांत अवधि विस्तार नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी स्वतः सेवामुक्त माने जाएंगे. • विशिष्ट अवधि के लिए संविदा के आधार पर सृजित पदों की अवधि समाप्त होने पर उक्त पद पर कार्यरत कर्मी की सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी. • संविदा पर नियुक्ति की कार्रवाई गठित समिति के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. • योग्य उम्मीदवारों का नाम अंकेक्षण निदेशालय के सूचना फलक पर प्रदर्शित किये जायेंगे.

किस कटेगरी के लिए कितने पद

 
कटेगरी पदों की संख्या
सामान्य 10
अनुसूचित जाति 03
अनुसूचित जनजाति 06
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 02
पिछड़ा वर्ग 01
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 02
इसे भी पढ़ें - स्पेशल">https://lagatar.in/order-to-provide-information-about-property-to-officers-and-personnel-of-special-branch/">स्पेशल

ब्रांच के पदाधिकारियों और कर्मियों को संपत्ति की जानकारी देने का आदेश