सरकार और अर्नब गोस्वामी को पुलवामा हमले की सूचना 4 दिन पहले से थी! पढ़ें, लीक चैट
ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर लंबा जाम लग गया
बता दें कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला था. इस वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर कई छोटी-बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गयी. हादसे की वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाया. बता दें कि हादसे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. इन गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : सवाल">https://lagatar.in/ask-questions-not-to-the-person-in-power-but-only-to-the-condition-that-the-government-should-not-belong-to-the-bjp/18307/">सवालसत्तासीन व्यक्ति से नहीं विपक्ष से पूछें, बस शर्त यह कि सरकार भाजपा की ना हो
कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलायें
पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलायें. पुलिस ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बायें चलें, डीपर का इस्तेमाल करें और धीरे वाहन चलाये. मौसम विभाग का अनुमानहै कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा. इसे भी पढ़ें : दिल्ली:">https://lagatar.in/delhi-aims-director-dr-randeep-guleria-gets-countrys-first-vaccine/18290/">दिल्ली:AIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को लगा देश का पहला टीका