कम्युनिटी हेल्थ अफसर के रूप में बहाल होंगे आयुष के डॉक्टर
उन्होंने कहा कि 267 आयुष डिस्पेंसरी को उत्क्रमित कर आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) में परिवर्तित किया जाएगा. डॉ समी ने कहा कि आने वाले दिनों में वेलनेस एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जाएगा, ऐसी हमारी योजना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही योगा प्रशिक्षकों की बहाली होगी. साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयुष डॉक्टरों को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के रूप में बहाल किया जाएगा. इन सभी विषयों पर 28 मई को बुलायी गयी राज्यस्तरीय बैठक में चर्चा होगी. इसे भी पढ़ें – पूजा">https://lagatar.in/nishikants-tweet-war-in-the-worship-episode-will-reveal-the-secret-of-chaudharyjis-mobile-details-in-installments/">पूजाप्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’, चौधरीजी के मोबाइल डिटेल का राज किश्तों में खोलेंगे [wpse_comments_template]