गढ़वा की 3 खबरें : पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर, युवक ने ड्रीम 11 से जीते 18 लाख, सड़क हादसे में 3 घायल

कांडी व पंडुका के बीच सोन नदी पर इंटर स्टेट पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर 41 में से 22 पिलर के फाउंडेशन के बाद 5 से 10 फीट तक की ढलाई पूरी Garhwa : जिला के कांडी में झारखंड और बिहार को जोड़ने वाला सोन पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. कार्य को देखने से प्रतीत होता है कि इसकी पूर्णता अवधि अगस्त 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी प्रखंड के डूमरसोता पंचायत के श्रीनगर एवं बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत नौहट्टा प्रखंड के पंचायत केगांव पंडुका के बीच सोन नदी पर इंटर स्टेट पुल का निर्माण किया जा रहा है. चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि बिहार राज्य सेतु निर्माण निगम के इस पुल का निर्माण छत्तीसगढ़ के मैसर्स बृजेश अग्रवाल के द्वारा 146 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य मार्च 2023 में शुरू किया गया था. अभी तक चार महीने से भी कम समय में 41 में से 22 पिलर का फाउंडेशन कार्य पूरा करने के बाद रिवर बेड से 5 से 10 फीट ऊंचाई तक पिलर की ढलाई की जा चुकी है।.जबकि सात पिलर के लिए फाउंडेशन की पाइलिंग का कार्य प्रगति पर है. यदि नदी में ज्यादा पानी नहीं बढ़ा तो एक सप्ताह में इन सात पिलरों के फाउंडेशन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/pppp-2-9.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें :लापता">https://lagatar.in/migrant-laborer-went-missing-returned-home-after-7-years/">लापता

मजदूर 7 साल बाद ऐसे लौटा घर, पिता को देख फफक-फफक कर रोने लगा बेटा समेत 2 खबरें

दिन-रात चल रहा है निर्माण कार्य

पुल निर्माण का कार्य दिन और रात चल रहा है. सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि डेढ़ किलोमीटर लंबे इस उच्चस्तरीय सड़क पुल के पिलर की ऊंचाई फाउंडेशन से गर्टर तक 3 मीटर की होगी. जबकि पुल की चौड़ाई 18 मीटर होगी. वहीं झारखंड की तरफ एप्रोच रोड की लंबाई 165 मीटर एवं बिहार की तरफ एप्रोच रोड की लंबाई 400 मीटर है. एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. हालांकि भूमि अधिग्रहण का कार्य राज्य सरकारों का है. सीपीएम शर्मा ने कहा कि यहां के लोगों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. दूसरी खबर

कांडी के राजेंद्र साव ने ड्रीम 11 से जीते 18 लाख रुपये

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/jjj-8.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> Garhwa : बेहतर जिंदगी जीने की जद्दोजहद कर रहे एक युवक ने ड्रीम 11 से 18 लाख रुपए जीत लिए. आज चारों तरफ केवल उसी के चर्चे हो रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय कांडी निवासी राजेंद्र साव उर्फ नन्हक ने ड्रीम 11 से 18 लाख रुपए जीत कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. सोमवार को नन्हक की दुकान पहुंचे कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम, पंसस प्रतिनिधि अनूप कुमार व जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने उसे मिठाई खिलाकर ढेरों शुभकामनाएं दीं. रविवार की शाम 7:15 बजे तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आईटीटी एवं बीएसटी के बीच खेले गए टी 20 मुकाबले में नन्हक ने 49 रुपए की एक टीम लगाई थी. तीन घंटे के उक्त मैच में आठ लाख लोगों को पीछे छोड़कर नन्हक ने फर्स्ट रैंक हासिल कर लिया. अपने बेटा-बेटी के नाम से ड्रीम 11 में बनाए गए आईडी सोनल-अनायरा को फर्स्ट रैंक के साथ 18 लाख रुपए का पुरस्कार मिला. गरीब परिवार में जन्मे नन्हक शुरू से ही संघर्ष करते आए हैं. इसे भी पढ़ें :सर्वर">https://lagatar.in/registry-offices-slowed-down-due-to-server-problems-work-disrupted-across-the-state/">सर्वर

की परेशानी से सुस्त हुई रजिस्ट्री कार्यालयों की रफ्तार, पूरे राज्य में बाधित रहा काम
तीसरी खबर

भवनाथपुर में सड़क हादसे में 3 लोग घायल

Garhwa :  जिला के भवनाथपुर कांडी मुख्य पथ पर दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. डॉ निशंक निश्रम ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया. [wpse_comments_template]