'सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चैलेंज' में डीपीएस बोकारो के 3 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Bokaro : सीबीएसई की ओर से आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता परीक्षा में डीपीएस, बोकारो के तीन विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. इनमें 10वीं के छात्र कुणाल आनंद, आयुष लच्छीरामका व शीर्ष क्रेजिया शामिल हैं. इन तीनों बच्चों ने सीबीएसई पटना प्रक्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यार्थियों की मेधा सूची में अपनी जगह बनाई है. बच्चों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने उन्हें बधाई दी है. ज्ञात हो कि सीबीएसई 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी) आयोजित करता है. इसका उद्देश्य बच्चों की गणितीय सक्षमता का आकलन कर उन्हें गणित को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना है. परीक्षा दो चरणों में होती है. यह भी पढ़ें : समुद्र">https://lagatar.in/youtuber-ranveer-and-his-girlfriend-narrowly-escaped-drowning-in-the-sea-wrote-a-long-note/">समुद्र

में डूबते-डूबते बचे यूट्यूब रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड,लंबा-चौड़ा लिखा नोट