Ranchi: अबुआ आवास योजना के तहत रांची में आज 3533 परिवारों ने अपने नए पक्के घर में गृह प्रवेश किया. जिले के सभी 18 प्रखंडों में यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया. नगड़ी प्रखंड के साहेर पंचायत में खुद उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री पहुंचे और लाभुकों को घर की चाबी सौंपी. साहेर पंचायत के रहने वाले अजय नायक और उनकी पत्नी अपने नए घर को देखकर बेहद खुश नजर आए. अजय नायक ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें पक्का घर मिलेगा. पहले खपरैल के घर में रहते थे. ‘सरकार आपके द्वार’ कैंप में फॉर्म भरा था, आज हमें अपना घर मिल गया. इसके लिए सरकार का दिल से धन्यवाद. अब तक जिले में 13,065 लाभुकों को पहली किस्त, 11,724 को दूसरी और 8,468 को तीसरी किस्त जारी की जा चुकी. जिन लाभुकों को सभी किस्तें मिल चुकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द घर निर्माण पूरा कर गृह प्रवेश करने के लिए कहा गया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 2500 की राशि से स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया. अप्रैल 2025 तक इस योजना के तहत 3,051 महिलाओं को चूजे और 350 महिलाओं को बकरियां दी जा चुकी हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसे भी पढ़ें -रातू">https://lagatar.in/ambulance-service-started-on-ratu-road-corridor-now-patients-are-reaching-hospital-without-getting-stuck-in-traffic-jam/">रातू
रोड कोरिडोर पर एम्बुलेंस सेवा शुरू, अब जाम में फंसे बिना अस्पताल पहुंच रहे मरीज