छोटानागपुर प्रमंडल में अवैध जमाबंदी के 38028 मामले, 60 हजार एकड़ से अधिक भूमि पर है अवैध कब्जा

भू-माफियाओं की नजर फॉरेस्ट, आदिवासी, गैर मजरूआ, खास महल, कैसरे हिंद जमीन पर कब्जा

Pravin Kumar

रांची: भू- माफियाओं की नजर राजधानी रांची सहित आस पास के जिलो की जमीन पर है. जिसका अवैध जमाबंदी करने का काम कर रहे है. अवैध जमाबंदी के लिय वैसी भूमि को चुना जाता है जो आदिवासी, गैर-मजरूआ, खास महल, कैसरे हिंद और फॉरेस्ट विभाग की जमीन हो. उतरी छोटानगपुर प्रमंडल के सभी जिलों में अवैध जमाबंदी का मामला है. रांची, गुमला, सिमडेगा,लोहरदगा एवं खूटी जिला में 38028 से अधिक अवैध जमाबंदी के मामले सामने आये हैं. जिसमें 60 हजार एकड़ से अधिक भूमि का अवैध जमाबंदी कराया गया है. मालूम हो कि एक ही खाता-प्लॉट में दो लोगों के नाम से जमाबंदी कर दी गई या बिना म्यूटेशन नंबर के ही जमाबंदी करने के कारण अवैध जमाबंदी या अनियमित जमाबंदी माना जाता है.

गैर-मजरूआ, फॉरेस्ट लैंड है दलालों के निशाने पर

आदिवासी, गैर मजरूआ, खास महल, कैसरे हिंद और वन विभाग की जमीन से लेकर नदी नालों,  भुईंहरी, पहनाईत, सीएनटी लैंड की भी अवैध ढंग से खरीद-बिक्री किये जाने के मामले भी सामने आये हैं. जमीन दलालों के द्वारा एक ही जमीन की रजिस्ट्री कई लोगों के नाम पर करा दी गयी है. जिसके कारण भूमि विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

दलालों के द्वारा अवैध जमाबदी करने के लिये गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग,लैंड रिकॉर्ड में बदलाव करने की ताकत रखते है. ऐसे मामलों में भू-माफिया और अफसरों के गठजोड़ से इनकार नहीं किया जा सकता. ये लोग मिल कर एनआइसी तक अपनी पैठ बना चुके हैं. ऑनलाइन जमीन के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करना इनके लिये आम बात है.यहां तक कि रजिस्ट्री ऑफिस के पदाधिकारी और कर्मियों की मिलीभगत के कारण आदिवासी गैर मजरूआ, खास महल, कैसरे हिंद और फॉरेस्ट विभाग की जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले भी सूबे में सामने आ चुके हैं.

किस जिले में कितने मामले हैं अवैध जमांबदी के

रांची- 17488

सिमडेगा- 8005

गुमला- 6060

खूंटी- 5446

लोहरदगा- 1029

रांची में 35 हजार एकड़ से अधिक भूमि का किया गया अवैध जमांबदी

मिली जानकारी के अनुसार रांची जिले में 35 हजार एकड़ से अधिक अवैध जमाबंदी किया गया है. अवैध जमाबदी के मामले में रांची के पूर्व डीसी को शिकायत मिली थी. इसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों को मामले का निपटारा करने का आदेश दिया है. इसके बाद भी अवैध जमाबंदी के मामले खत्म नहीं किये गये. रांची जिले के विभिन्न अंचलों में करीब 17488 जमाबंदी हुए हैं. जिसके तहत 35131.65 एकड़ जमीन की अवैध जमाबंदी हुई है. मामले को लेकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव जनवरी में पत्र भी लिखा था. लेकिन अब तक अवैध जमाबंदी के मामलों खत्म नहीं किया जा सका है.