इसे भी पढ़ें- बुढ़मू">https://lagatar.in/suicide-case-in-budhmu-police-station-jawans-brothers-charge-devesh-is-murdered-i-know-the-name-of-the-killer/18627/">बुढ़मू
थाना में आत्महत्या मामला: जवान के भाई का आरोप – देवेश की हुई है हत्या, जानता हूं हत्यारे का नाम
आगजनी और गोलीबारी की घटना में स्वीकार की संलिप्तता
गिरफ्तार हुए अपराधियों से पुलिस की टीम ने जब पूछताछ की. इसमें सभी ने स्वीकार किया कि पिछले महीने 18 दिसंबर को लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों आगजनी और चार व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. गिरफ्तार सभी चारों अपराधी टंडवा थाना क्षेत्र के बाली गांव के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद से पिपरवार थाना के पूरनाडीह, बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ एवं बुकरू साइडिंग में गोली बारी की घटनाओं से भय का वातावरण बना हुआ था.एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पिछले तीन-चार महीनों से इंटरनेट मीडिया और पोस्टर के जरिए सुजीत सिन्हा एवं अमन साव के नाम पर पिपरवार, टंडवा एवं लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कोयला खनन एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही थी. इसी दौरान एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि अपराधियों का एक गिरोह टंडवा थाना क्षेत्र के बाली गांव में सक्रिय है.