Ranchi : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा अब भयावह रूप लेने लगा है. कोरोना संक्रमण की जद में रिम्स डेंटल की पढ़ाई कर रहे 4 छात्र आये हैं. ये सभी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें थर्ड ईयर के तीन छात्र कोरोना संक्रमित हैं. जबकि सेकेंड ईयर का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित छात्रों के कॉन्टैक्ट में आने वाले छात्रों ने भी जांच के लिए अपना सैंपल दिया है.
सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन कर ऑफलाइन लिया जा रहा है क्लास
नाम ना लिखने की शर्त पर डेंटल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर अभी भी रिम्स डेंटल विभाग में ऑफलाइन क्लास लिया जा रहा है.
जबकि एसएनएमसीएच(धनबाद),एमजीएम(जमशेदपुर),रिम्स में MBBS की ऑफलाइन क्लास बंद कर दिया गया है. लेकिन रिम्स के डेंटल कॉलेज मेंऑफलाइन क्लास लिया जा रहा है.
रिम्स डेंटल के ऑफलाइन क्लास की जानकारी रिम्स निदेशक को नहीं
रिम्स में डेंटल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने कहा कि अभी भी डेंटल के छात्रों का ऑफलाइन क्लास लिया जा रहा है. जिसकी जानकारी रिम्स निदेशक को भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी छात्रों में दहशत है. संक्रमित होने के बाद कई छात्र क्लास करने नहीं जा रहे हैं. रिम्स निदेशक को ऑफलाइन क्लास की जानकारी देने के लिए छात्रों का एक दल निदेशक कार्यालय भी जा रहे हैं.