Ranchi : रांची के 41 एसआई स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. ये सभी रांची के विभिन्न थानों में पदस्थापित थे. सभी एसआई को तत्काल प्रभाव अपने नए स्थानों पर योगदान देने का भी निर्देश दिया गया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सब इंस्पेक्टरों को जांच की जिम्मेवारी सौंप दें.
यहां देखें पूरी लिस्ट
alt="" class="wp-image-53695" />
alt="" class="wp-image-53697" />
alt="" class="wp-image-53698" />