41वें सप्ताह के खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

Ranchi: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने अपने 41वें सप्ताह के खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जिसमें समाज कल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ. इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihars-snakeman-was-bitten-by-a-snake-a-painful-death/">बिहार

के स्नेक मैन को सांप ने ही डस लिया, दर्दनाक मौत
समाज सेवा की प्रतिबद्धता
क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन शैलेश अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि उनकी टीम की एकता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए क्लब के सदस्य निरंतर प्रयास करेंगे.
निरंतर प्रयास का परिणाम
अध्यक्ष लायन अमित शर्मा ने कहा कि 41 सप्ताह तक निरंतर सेवा देना उनकी टीम की एकता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि क्लब अपने प्रयासों को और विस्तारित करने के लिए संकल्पित है.
जागरूकता और सहभागिता
कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल और प्रवक्ता लायन अल्तमश आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि जागरूकता और सहभागिता उनके प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर वे और भी बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/new-initiative-of-jharkhand-government-awareness-will-be-created-for-marriage-registration/">झारखंड

सरकार की नई पहल, मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए चलेगा जागरूकता अभियान