Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा जिले के निबंधित निर्माण श्रमिकों को उनके खाते में राशि हस्तांतरित की गई है. निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कोविड संक्रमण काल में कुल 43.80 लाख की राशि डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया गया है. गुरुवार को इसकी जानकारी जिला श्रम अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि श्रमिकों के साथ जिला प्रशासन खड़ा है. विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कोरोना संक्रमण काल में भी उन्हें राहत पहुंचाने के लिए समय समय पर राशि उपलब्ध कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- सत्संग">https://lagatar.in/womans-body-found-from-house-near-satsang-chowk-fear-of-murder/81374/">सत्संग
चौक के पास मकान से मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
छात्रवृति योजना के 297 लाभुकों को मदद
जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना के तहत कुल 297 लाभुकों के बीच 21 लाख, मतृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 83 लाभुकों के बीच 12.45 लाख एवं निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत कुल 1035 लाभुकों के बीच 10.35 लाख की राशि का लाभ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/one-arrested-in-the-case-of-murder-of-labor-leaders-sister-in-bermo-search-for-other-accused/81347/">बेरमो
में श्रमिक नेता के बहन की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
[wpse_comments_template]