ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के 43 लोगों की मौत, आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी

Patna: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 300 से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस हादसे में बिहार के भी कई लोगों की जान जा चुकी हैं. इस हादसे में बिहार के 43 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 47 लोग घायल हैं और 18 लोग अब भी लापता हैं. जिसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्वीट कर दी. आपदा विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिस पर संपर्क कर पीड़ित परिवार इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. बता दें कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास 2 मई की शाम सात बजे भीषण रेल हादसे ने कई लोगों की जान ले ली. इस घटना के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बिहार के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया था और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की थी. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-07-jun-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।07 JUN।।रांची:गर्मी और पावर कट से लोग परेशान।।रिम्स:लाश के बीच मरीज की ट्रॉली।।9वीं बोर्ड में भी कोडरमा अव्वल।। ये रोजगार नहीं दे सकते:पित्रोदा।।रेल हादसा पर कांग्रेस आक्रामक।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]