गोड्डा से कांग्रेस के प्रदीप यादव समेत 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Godda : गोड्डा लोकसभा सीट से छठे दिन सोमवार को कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) के प्रदीप यादव समेत कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रदीप यादव दोपहर बाद साइकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह गोड्डा के डीसी जिशान कमर के समक्ष दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वाले अन्य प्रत्याशियों में एसयूसीआई के कालीपाडा़ मुर्मू, निर्दलीय डॉ. कंचनया रंगया, भागीदारी पार्टी के सूरज कुमार अमन, समझदार पार्टी के सुधाकर राय व मासस के उदय शंकर खवाड़े शामिल हैं. वहीं, पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. फॉर्म खरीदने वालों में सुधाकर राय, मुकेश कुमार झा, कृष्ण मोहन चौबे, मुन्नी हांसदा, व किशोर कुमार शामिल हैं. [wpse_comments_template]