एक सप्ताह के टीकाकरण अभियान में पूरे राज्य में 611975 लोगों को लगी वैक्सीन

  • सफलता देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने 17 अप्रैल से फिर राज्य में ड्राइव चलाने का दिया निर्देश 

Ranchi : झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेज से फैल रहा है. दूसरी लहर और भी भयावह है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यभर में टीकाकरण ने भी तेजी पकड़ी है. 4 अप्रैल 2021 से लेकर बुधवार तक पूरे राज्य में कुल 611975 लोगों का टीकाकरण किया गया. केवल 7 दिनों में ही इस अभियान का भारी संख्या में लोग हिस्सा बने. इसे देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने सभी जिला के डीसी को टीकाकरण अभियान के तहत किए गए कार्य की सराहना की. इसके साथ ही आने वाले समय में भी इसे जारी रखने के लिए निर्देश दिया.

किस-किस दिन चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

  • 17 और 18 अप्रैल 2021
  • 20-21 अप्रैल 2021
  • 23-24 अप्रैल 2021
  • 26-27 अप्रैल 2021
  • 29-30 अप्रैल 2021
  • 01 मई 2021

श्रमिकों और असंगठित मजदूरों पर फोकस करने का दिया निर्देश

1 मई को विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव के बारे में उन्होंने कहा कि 1 मई श्रम दिवस पर डीसी, जिला के श्रम विभाग के पदाधिकारी के साथ मिलकर अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों और असंगठिक मजदूरों का टीकाकरण करवाने की कोशिश करें. इस दिन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सभी डीसी को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है.  

डीसी को केंद्रों पर व्यवस्था की समीक्षा करने का दिया निर्देश 

टीकाकरण अभियान के तहत सचिव ने सभी जिला के डीसी को निर्देश दिया है कि तैयार की गई सूची के अनुसार सभी डीसी इसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर ले. इसके लिए 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों लोगों को वैक्सीनेशन के लिए सेंटर लाने का प्रयास करने का निर्देश दिया. टीकाकरण से एक दिन पहले सभी तैयारियों की समीक्षा करने और सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया. इसके लिए वे अपने क्षेत्र में लोक उपक्रमों और निजी स्वास्थ्य संस्थानों से भी सहायता लेने की बात कही.

जेएसएलपीएस/डीएसडब्लूओ और जेएसएलपीएस/सीडीपीओ को केंद्र पर रहें मौजूद

उन्होंने आगे निर्देश दिया कि योग्य लाभुक को पहचानने के लिए एसएचजी ग्रुप के सदस्यों से सहायता लेने की बात कही. टीकाकरण के दिन उन्होंने डीटीएफ में डीपीएम जेएसएलपीएस, डीएसडब्लूओ और बीटीएफ में बीपीएम, जेएसएलपीएस और सीडीपीओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही टीकाकारण के लिए लाभुकों का आधार और फेस Authentication के बाद ही टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हर प्रखंड में वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए जिला या अनुमंडल स्तर पर एक अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया.