Ranchi: डोरंडा थाना क्षेत्र डीबडीह फ्लाई ओवर के पास कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में बीते 31 दिसंबर 2024 की रात चोरी हुई थी. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार अपराधी तफजुल शेख, कमरूज जमाल, सलमान शेख और दाऊद शेख के अलावा तीन रिसिभर गुलाब मोहम्मद, मदन स्वर्णकार और अजय कुमार शामिल है. इनके पास से पुलिस ने चोरी का डेढ़ किलो चांदी बरामद किया है. इन सभी लोगों की गिरफ्तारी रांची और साहिबगंज के राधानगर इलाके से हुई है. मंगलवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जानकारी दी. इसे भी पढ़ें -SC">https://lagatar.in/sc-reprimands-assam-government-why-are-foreigners-in-detention-centres-are-they-looking-for-a-time-to-send-them-to-the-country/">SC
ने असम सरकार को फटकारा, विदेशी डिटेंशन सेंटर्स में क्यों हैं…उनके देश भेजने के लिए मुहूर्त देख रहें क्या…