Ranchi : सदर अस्पताल रांची में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. सदर अस्पताल के 7 चिकित्सक और कोविड जांच करने वाले 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. सभी कर्मचारियों का जांच रिपोर्ट आज ही आयी है. जिसके बाद से सदर अस्पताल के कर्मियों के मन मे भय है.
ओपीडी सेवा को तत्काल किया गया बंद
सदर अस्पताल में 10 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है. वर्तमान में सदर अस्पताल के कर्मचारियों का कोविड जांच किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके.
सैनिटाइजेशन के बाद ओपीडी खुलने की उम्मीद
सदर अस्पताल के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद ओपीडी को सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि संक्रमण के बढ़ते खतरे पर लगाम लगाया जा सके. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों का कोविड जांच किया जा रहा है, ताकि संक्रमण के दायरे का पता लगाया जा सके.