झारखंड में रह रहे 7 पाकिस्तानियों को जल्द भारत छोड़ने का निर्देश

Ranchi: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को गृह मंत्रालय के द्वारा वापस जाने का आदेश दिया गया है. इसके बाद सभी राज्यों में प्रशासन पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में जुट गयी है. झारखंड में भी रह रहे पाकिस्तानियों की तलाश जारी है. अब तक का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक झारखंड में सात पाकिस्तानी नागरिक प्रशासन को मिले है. जिनमें रांची में चार और जमशेदपुर में तीन शामिल हैं. रांची के डोरंडा में तीन और एक हिंदपीढ़ी में पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, इसके अलावा जमशेदपुर जिले के मानगो और धातकीडीह में तीनों पाकिस्तानी नागरिक रह रहें हैं. जानकारी के अनुसार तीनों पाकिस्तानियों की उम्र काफी अधिक है. ये तीनों लगातार अपना वीजा एक्सटेंशन कराकर यहां अपने परिजनों के साथ रह रहे थे. ऐसी परिस्थिति में अब पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में गाइडलाइन मांगा जा रहा है कि ऐसे लोगों का क्या करना है. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम

आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील