गांव वालों ने बुजुर्ग दूल्हे को कंधे पर उठाकर किया डांस
इस अनोखी शादी को लेकर पूरे गांव के लोगों में उत्साह था. ग्रामीणों ने बुजुर्ग दूल्हे को कंधे पर उठाकर डांस किया. ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग करीब 55 साल पहले नातरा प्रथा से पत्नी को लेकर घर आ गए थे, मगर कुछ मजबूरियों के चलते विवाह नहीं कर सके थे. अब उनके पोते भी बड़े हो गए हैं. परिजनों ने धूमधाम से बुजुर्ग की शादी कराने की सोची. ग्रामीण भी इस शादी को लेकर काफी खुश हुए. 70 की उम्र में बुजुर्ग दूल्हा बने और पूरा गांव बाराती. गाजे-बाजे के साथ बेटे-बहू, पोते व ग्रामीणों ने आदिवासी रीति-रिवाज से शादी की रस्मों को पूरा कराया है. इस आयोजने से बुजुर्ग भी काफी खुश थे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-fire-broke-out-in-three-buses-parked-at-the-bus-stand/">हजारीबाग: बस स्टैंड में खड़ी तीन बसों में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू [wpse_comments_template]