Deoghar: देवघर पुलिस ने 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 8 मोबाइल 11 सिम और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ. देवघर डीएसपी मंगल सिंह जमुदा ने बताया कि सभी साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई है. यह सभी पुराने अंदाज में ही साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते थे, मसलन यूपीआई, ई-वॉलेट और फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते थे. देवघर पुलिस ने लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इसी का नतीजा है कि लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-massive-explosion-in-alcatara-warehouse-one-dead/">देवघर
: अलकतरा गोदाम में भीषण विस्फोट, एक की मौत [wpse_comments_template]