सबसे पहले स्मार्ट कार्ड लेना होगा
एटीवीएम मशीन से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा. स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होगा. प्रथम चरण मे समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर कुल 22 एटीवीएम मशीन लगाए गये हैं. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के पटना, बक्सर, आरा, दानापुर, राजेन्द्रनगर एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर 21 कार्ड आधारित एटीवीएम मशीन स्थापित किए हैं.धनबाद, डाल्टेनगंज व कोडरमा स्टेशन पर 10 एटीवीएम मशीन लगी
इसके अलावा धनबाद मंडल के धनबाद, डाल्टेनगंज एवं कोडरमा स्टेशन पर 10 और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, गया, डेहरी ऑन सोन एवं सासाराम स्टेशन पर कुल 14 मशीनें लगाई गई हैं. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर भी 13 ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन की शुरुआत की गई है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-supreme-court-raised-questions-on-the-decision-of-the-deputy-speaker-said-imran-foreign-forces-are-attacking/">पाकिस्तानसुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले पर उठाये सवाल, बोले इमरान, विदेशी ताकतें हमला कर रही हैं [wpse_comments_template]