की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
यात्रियों को मिली राहत
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 90 प्रतिशत पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया गया है. बुधवार को पटना-गया रेलखंड पर जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित दो पैसेंजर ट्रेनों के गुजरने से इस रेलखंड के यात्रियों को राहत मिली है. हालांकि, तारेगना स्टेशन को अब भी पूरी तरह क्रियाशील होने में एक दो दिनों का समय लग सकता है. इस स्टेशन को पिछले दिनों उपद्रवियों ने फूंक दिया था, जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन पटना-गया रेलखंड पर पूरी तरह ठप पड़ा था. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-nda-played-tribal-card-with-draupadi-murmu-as-candidate-jmm-in-crisis/">राष्ट्रपतिचुनाव : द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बना एनडीए ने खेला आदिवासी कार्ड, धर्मसंकट में जेएमएम [wpse_comments_template]