बिहार से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, 5 यात्री जिंदा जले

ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार Bihar: बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आज अहले सुबह 4:30 बजे भीषण आग लग गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा लखनऊ के किसान पथ पर उस वक़्त हुआ जब ज्यादातर यात्री नींद में थे. सबसे हैरानी की बात यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर बस से शीशा तोड़कर भाग निकले, लेकिन किसी यात्री को चेतावनी तक नहीं दी. https://twitter.com/PTI_News/status/1922872372283019518

इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/heatwave-alert-in-23-districts-of-bihar-no-relief-expected-till-16th/">बिहार

के 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म
गियर के पास चिंगारी उठी और आग लग गई  मोहनलालगंज के पास चलती बस में अचानक गियर के पास चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस महज 10 मिनट में जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं. धुएं और चीख-पुकार के बीच यात्री जान बचाने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन कई लोग बस के अंदर ही फंस गए. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/why-is-indias-foreign-policy-dependent-on-trumps-tweets/">भारत

की विदेश नीति ट्रंप के ट्वीट की मोहताज क्यों?
 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की  घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश में जुट गई है. यह भी जांच की जा रही है कि आग तकनीकी खराबी या मानवीय लापरवाही से लगी है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ips-amitabhs-people-are-occupying-his-childrens-property-trying-to-evict-them-from-the-farmhouse-fir-lodged/">रांची:

मोरहाबादी में देर रात हटा अतिक्रमण, सुबह आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम