Ranchi: पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित सेल सिटी में कार में अचानक आग लग गई. आग की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. सेल सिटी में एक कार पार्क की गई थी. जिसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने की वजह से सेल सिटी में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. सेल सिटी के हाउस गार्डों ने तुरंत पाइप को टंकी से जोड़ कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है, जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक कार पूरी तरह जल गया. इसे भी पढ़ें - CBSE">https://lagatar.in/cbse-10th-board-result-declared-93-66-students-passed/">CBSE
10th बोर्ड रिजल्ट आउट, 93.66% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी