धनबाद में ब्यूटी, फैशन और ग्लैमर का संगम

 Dhanbad : प्राइम कम्युनिकेशन मीडिया की निदेशक प्रीति पूजा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ब्यूटी, फैशन और ग्लैमर के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए होटल विवाना में 14 अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में दिल्ली, बंगाल, बिहार, झारखंड की चुनिंदा महिलाओं ने भाग लिया. दिल्ली से जी टी वी की अभिनेत्री मान्या पाठक, एम टी वी की अभिनेत्री मिंया लकरा तथा ब्यूटी एंड दि बेस्ट मिसेज इंडिया (2021) प्राची गांधी, शो स्टॉपर ग़ज़ल अरोड़ा आकर्षण की केंद्र बनी रही. मियां लकरा और प्रीति पूजा झारखंड की आदिवासी महिलाओं के विकास के लिए विशेष कार्यक्रम कर रही हैं.

 सांसद पी एन सिंह ने की आयोजक प्रीति की सराहना

[caption id="attachment_289637" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/ramp-pn-300x251.jpeg"

alt="" width="300" height="251" /> शो के आयोजकों की सराहना करते सांसद पी एन सिंह[/caption] धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा तथा जीटा के महासचिव राजीव शर्मा , एविएशन वर्ल्ड के संपादक विशाल कश्यप  क्रमशः मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सम्मानित अतिथि थे. सांसद पी.एन.सिंह ने प्रीति पूजा को आशीर्वाद देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और शहर की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिया.

फैशन शो में कोलकाता की मॉडलों ने किया रैम्प वॉक

प्रथम सत्र में ब्यूटीशियन उद्योग की नवीनतम तकनीक का  प्रशिक्षण दिल्ली से आई प्राची गांधी ने दिया. फैशन शो के प्रथम सत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया गया. सौंदर्य विशेषज्ञ सोना की अगुवाई में कोलकाता की दो दर्जन मॉडल ने फैशन शो में ` बिरहा- चैता - बॉलीवुड फ्युजन ` के संगीत पर रैम्प वॉक किया. फैशन शो के द्वितीय सत्र में हैंडलूम और बिहार स्टाइल साड़ी पर रैम्प शो हुआ.

विधायक राज सिन्हा ने दिया सहयोग का आश्वासन

[caption id="attachment_289638" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/ramp-raj-300x243.jpeg"

alt="" width="300" height="243" /> शो के मंच पर विधायक राज सिन्हा को बुके देती महिला[/caption] विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रीति पूजा के प्रयास से राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य, फैशन और ग्लैमर उद्योग क्षेत्र की महिलाओं के लिए धनबाद डिस्टिनेशन बन चुका है. शहर के विधायक के नाते पूरा सहयोग व समर्थन रहेगा. झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के महामंत्री राजीव शर्मा ने कहा कि प्रीति पूजा उद्योगपति हैं और महिलाओं को उद्योग स्थापित करने में प्रेरित एवं सहयोग कर रही हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-baisakhi-celebration-special-diwan-punished-in-gurudwaras/">धनबाद

: बैसाखी की धूम, गुरुद्वारों में सजा विशेष दीवान [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-baisakhi-celebration-special-diwan-punished-in-gurudwaras/">