: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश का इस्तीफा
हत्याकांड में 12 लोग शामिल थे
नरेंद्र सिंह की हत्याकांड में 12 लोग शामिल थे. रांची के तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच अक्टूबर 2018 की रात होरा की हत्या की गई थी. व्यवसायी से लूटे गए पैसों के बंटवारे को लेकर इनमें विवाद हो गया था. छोटू हुसैन नाम के एक अपराधी एक लाख रुपए से अधिक रख लिए. बबन खान ने रेकी करने वालों को देने के लिए 50 हजार रुपए ले लिए, वहीं राशिद अंसारी ने 90 हजार रुपए लिए. अन्य को जब पैसे नहीं मिले तो वे आपस में उलझ गए. इसकी जानकारी जब वहां के छोटे-मोटे अपराधियों को मिली तो उन्हें भी पैसे बांटे गए. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिल गई. पुलिस ने जाल बिछाया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-disturbances-in-mnrega-scheme-attendance-made-online-workers-missing-from-site/">गिरिडीह: मनरेगा योजना में गड़बड़ी, ऑनलाइन बनी हाजिरी, स्थल से मजदूर गायब [wpse_comments_template]