में रिटायरमेंट के लिए 62 साल करने की उठी मांग
गोथेनबर्ग में निवेश क्षमता का प्रदर्शन
- वैश्विक निवेशकों के सामने प्रस्तुति: प्रतिनिधिमंडल ने 50 से अधिक वैश्विक निवेशकों के सामने झारखंड की निवेश क्षमता का प्रदर्शन किया. - विनिर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन, खनिज अन्वेषण: प्रस्तुति में विनिर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन, खनिज अन्वेषण और प्रसंस्करण तथा स्वच्छ ऊर्जा के अवसरों पर ध्यान केंद्रित था.वोल्वो ट्रक संयंत्र का दौरा
- इलेक्ट्रिक वाहन वाहक की तकनीक: प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक संयंत्र का दौरा किया और परिवहन क्षेत्र में नए युग के इलेक्ट्रिक वाहन वाहक की तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की. - झारखंड में मेगा विनिर्माण इकाई स्थापित करने का आमंत्रण: झारखंड सरकार ने वोल्वो को झारखंड में एक मेगा विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया.भारतीय मूल के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात
- स्टॉकहोम में बैठक: उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने स्टॉकहोम में भारतीय मूल के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की. - निवेश और सहयोग के अवसरों पर चर्चा: बैठक में निवेश और सहयोग के अवसरों पर चर्चा की गई.आईपीएल स्वीडिश पर्यावरण अनुसंधान संस्थान का दौरा
- जल और अपशिष्ट प्रबंधन: प्रतिनिधिमंडल ने आईपीएल स्वीडिश पर्यावरण अनुसंधान संस्थान का दौरा किया और जल और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की. - ई-गतिशीलता और अपशिष्ट से ऊर्जा: बातचीत के दौरान ई-गतिशीलता और अपशिष्ट से ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.यात्रा के परिणाम
- सात निवेश या साझेदारी प्रस्ताव प्राप्त: यात्रा के पूरा होने के एक सप्ताह के भीतर ही सात निवेश या साझेदारी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/nine-proposals-were-received-for-investment-during-cms-foreign-tour-industry-secretary/">CMके विदेश दौरे में निवेश के लिए मिले नौ प्रस्तावः उद्योग सचिव