पलामू: होटल में लगी आग, सारे सामान जल कर खाक

Medininagarपांकी मस्जिद चौक कब्रिस्तान कॉम्प्लेक्स स्थित होटल में अचानक आग लगने से सारे सामान जल गए. इससे दुकानदार को लगभग एक लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ. भुक्तभोगी दुकानदार संझलु आंसारी ने बताया कि आग दुकान में कैसे लगी पता नहीं चल पा रहा है. दुकान में खाद्य सामग्री के साथ होटल में रखा हुई नकद राशि के साथ रोजमर्रा के आवश्यक सामान भी थे, जो जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी ने पलामू उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है. इस घटना से दुकानदार के समक्ष आथिर्क संकट उत्पन्न हो गया. वह अपने परिवार का भरण पोषण होटल से कर रहा था. इसे भी पढ़ें - शरद">https://lagatar.in/sharad-pawar-reached-solapur-maharashtra-expressed-doubt-on-evm-said-elections-should-be-conducted-through-ballot/">शरद

पवार महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, EVM पर संदेह जताया, कहा, बैलेट से चुनाव करवाये जायें…
[wpse_comments_template]