Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में 68 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों की मेजबानी और उसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में विभागीय सचिव के अलावा राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, खेल निदेशक संदीप कुमार, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, साझा के उपनिदेशक राजकिशोर खाखा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवंदु दुबे समेत विभाग के पदाधिकारीगण, रांची नगर निगम के पदाधिकारी, विभिन्न खेल संघो, एनसीसी के पदाधिकारी शामिल हुए.
विधि व्यवस्था, स्वच्छता, आवासन, चिकत्सकीय सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी
बैठक में खेलों के आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था, स्वच्छता, आवासन, चिकत्सकीय सुविधाओं समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सभी तैयारी पूरा कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने आयोजन में आ रही बालक-बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवासन एवं परिवहन के लिए किये गये प्रबंधों की लगातार निगरानी और आदर्श मानक संचालन प्रक्रिया बनाने का निर्देश दिया. आयोजन के दौरान किसी भी तरह से सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश
आवासन के लिए होटलों के चयन में सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी तरह से सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, इसके लिए रांची जिला प्रशासन आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित करें. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों को आयोजन स्थल की लगातार साफ सफाई करवाने और स्वछता कार्यो के लिए मानव बल को तैयार रखने का निर्देश दिया. रांची में होगा पांच राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन
68वे राष्ट्रीय स्कूल खेलों के अंतर्गत झारखंड को वर्ष 2025 के जनवरी माह में पांच राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन की मेजबानी मिली है. इनमें अंडर 19 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 14/17/19 बालक/बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग, अंडर 19 बालक/बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 19 बालक/बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता शामिल है. अंडर 19 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 8 जनवरी तक होगा. इसमें बालक/बालिकाओं और अधिकारियों को मिलाकर कुल 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे. अंडर 14 एथलेटिक्स में बालक/बालिकाओं और अधिकारियों को मिलाकर कुल 2044 प्रतिभागी शामिल होंगे. इसका आयोजन 11 से 14 जनवरी तक होगा. अंडर 19 टेनिस का आयोजन 17 जनवरी, से 19 जनवरी तक होगा. इसमें देशभर से 616 प्रतिभागी शामिल होंगे. अंडर 14 ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक होगा. इसमें 1540 प्रतिभागी शामिल होंगे. अंडर 19 हॉकी का आयोजन 29 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक होगा. इसमें कुल 1760 प्रतिभागी शामिल होंगे. अबतक झारखंड की झोली में आये हैं 46 पदक
68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल 2024-25 में अबतक झारखंड को कुल 46 पदक प्राप्त हुए हैं. इनमें 16 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और 10 कांस्य पदक शामिल हैं. झारखंड को अबतक सर्वाधिक पदक आर्चरी में मिले हैं.आर्चरी में राज्य को 10 स्वर्ण, 13 रजत और 4 कांस्य पदक मिले हैं.