नांदेड़ गुरुद्वारे से निकली सिखों की भीड़ ने पुलिकर्मियों पर तलवारों से हमला किया, 10 पुलिसवाले घायल

Nanded  : महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना वायरस के कारण जुलूस निकाले की इजाजत नहीं दिये जाने के नाराज तलवारों से लैस सिखों की भीड़ ने पुलिकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 10 पुलिसवाले घायल हो गये. घायलों में चार की हालत घंभीर है. उपद्रवियों ने एसपी और डीएसपी  की गाड़ी पर भी हमला किया और उनके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी क 200 से ज्यादा लोगों पर दर्ज एफआईआर दर्ज की गयी है. इनमें 60 लोगों के नाम शामिल हैं. नामजद लोगों में से 16  गिरफ्तार कर लिये गये हैं. इसे भी पढ़ें :मोदी">https://lagatar.in/violence-in-bangladesh-attacks-on-temples-12-killed-after-modis-visit/43354/">मोदी

के दौरे के बाद बंग्लादेश में फैली हिंसा, मंदिरों पर हमला, 12 की मौत

तलवारें लिये लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली

एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि तलवारें लिये लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और पुलिस द्वारा लगाये गये बैरिकेड तोड़ दिये. भीड़ ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.  कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये. नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) निसार तंबोली ने जानकारी दी कि नांदेड़ के हुजूर साहिब गुरुद्वारा सिखों की ओर से होला-मोहल्ला का जुलूस निकाला जाता है. कोरोना  महामारी के चलते इस जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं दी गयी थी. इसकी सूचना गुरुद्वारा कमेटी को दी गयी थी.  उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि वे हमारे निर्देशों का पालन करेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारे परिसर के अंदर करेंगे.

 निशान साहिब  शाम 4 बजे द्वार पर लाया गया

पुलिस ने बताया कि निर्देशों के बावजूद निशान साहिब को शाम 4 बजे द्वार पर लाया गया तो कई लोगों ने बहस शुरू कर दी और 300 से अधिक युवा दरवाजे से बाहर आ गये, बैरिकेड तोड़ दिये और पुलिसकर्मी पर हमला कर   दिया.

200 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

निसार तंबोली ने कहा कि घायल हुए चार पुलिसकर्मियों में से एक कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुलिस के छह वाहन भी क्षतिग्रस्त किये हैं. डीआईजी ने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 324, 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. https://lagatar.in/shiv-sena-attacked-pm-modi-over-bangladesh-violence-said-hindus-become-more-unsafe-there/43424/

https://lagatar.in/mamta-banerjee-threatens-bjp-leaders-says-after-going-to-central-force-will-apologize/43410/