PSU से संबंधित दर्ज कांडों को लेकर पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : पीएसयू (सार्वजनिक उपक्रम) से संबंधित दर्ज कांडो को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई. बुधवार को यह बैठक आईजी अभियान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. बैठक में देवघर और जामताड़ा जिला में पीएसयू से संबंधित दर्ज कांड और लातेहार जिला में आगजनी से संबंधित कांडो का विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया. बैठक के क्रम में देवघर, लातेहार एवं जामताड़ा जिलों में पीएसयू से संबंधित दर्ज कांडों के वर्तमान स्थिति के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए संबंधित एसपी को पीएसयू से संबंधित लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने, पीएसयू में घटना कारित करने से संबंधित आपराधिक गिरोह और नक्सली के विरूद्ध उचित धारा में कांड दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.