गढ़वा: अन्नराज डैम में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

Garhwa: सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित अन्नराज डैम में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. डूबने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक उसका शव पुलिस नहीं बरामद कर सकी है. युवक गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरोंजिया गांव निवासी क्रम साव का पुत्र पिंटू गुप्ता 20 वर्ष है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ देर रात्रि हंगामा भी किया. परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि घटना के 4 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक शव को निकलने का कोई प्रयास नहीं किया. यह जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. अक्रोशित ग्रामीणों व परिजनो को पुलिस के द्वारा किसी तरह से समझाकर देर रात्रि उन्हें घर भेज दिया गया था. पुलिस के द्वारा आश्वास्त किया गया था कि हमलोग उच्च अधिकारी को घटना के बारे में जानकारी दे दिए हैं. एनडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना प्राप्त हो गई है. अहले सुबह एनडीआरएफ की टीम के द्वारा डैम में उसकी तलाशी शुरू कर दी जाएगी. लेकिन घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से परिजनों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही है. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों एवं मृतक के साथ आए तीन अन्य साथियों के साथ पूछताछ की गई. जो आपस में एक दूसरे को धक्का देने का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मृतक के तीनों साथियों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें - चुनाव">https://lagatar.in/election-commission-wrote-a-letter-to-the-chief-secretary-calling-the-appointment-of-manjunath-bhajantri-as-ranchi-dc-a-violation-of-hc-order/">चुनाव

आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, कहा-भजंत्री को रांची डीसी बनाना HC के आदेश का उल्लंघन
[wpse_comments_template]