सिंगर अभीजीत ने सलमान खान को कहा 'दारूबाज' और 'ठरकी'

LagatarDesk : सिंगर अभीजीत भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में बने हुए है. दरअसल सिंगर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के बारे कुछ ऐसी बात की. जिसने सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान में क्लास है, लेकिन सलमान खान इस लायक नहीं हैं कि वह उनका जिक्र करें. इंटरव्यू में अभिजीत ने खुलासा किया कि उनके और शाहरुख के बीच मतभेद जरूर थे, लेकिन यह सब केवल प्रोफेशनल था. साथ ही सिंगर ने यह भी कहा कि शाहरुख के साथ उनका रिश्ता `पति-पत्नी` जैसा है. "> शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए अभिजीत भट्टचार्या बोले, मैं सलमान खान को इस लायक नहीं समझता कि उसके बारे में बात की जाए. मैंने कभी भी हिट एंड रन केस में सलमान खान को सपोर्ट नहीं किया. मैंने बस ये कहा था कि अगर आप फुटपाथ पर सो रहे हैं तो कोई भी शराबी आप पर गाड़ी चढ़ा सकता है. ऐसी बहुत सी खबरें आती ही रहती हैं. अगर आप फुटपाथ पर सो रहे हैं तो एक दारूबाज और ठरकी आदमी आपकी जान ले सकता है.