OTT पर क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं- अनुराग ठाकुर

Lagatar Desk: ओटीटी पर इन दिनों काफी बोल्ड कंटेंट की बाढ़ आई हुई है. कई ओटीटी के शोज और सीरीज में वल्गैरिटी से लेकर गाली-गलौज की भी काफी भरमार है. जिसका बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है इसे देखते हुए अब केंद्रीय सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ-साफ कह दिया है कि ओटीटी पर क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज और अश्लीलता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अनुराग ठाकुर ने नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,“क्रिएटिविटी के नाम पर अपमानजनक भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर गाली-गलौज और अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है. अगर इस बारे में नियमों में बदलाव करने की जरूरत है तो मंत्रालय उस पर विचार करने को तैयार है.” उन्होंने आगे कहा कि `इन प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी, अश्लीलता की नहीं.` उन्होंने कहा, `इस पर जो भी जरूरी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी.` इसे भी पढ़ेंमनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-women-surrounded-the-block-headquarters-with-empty-utensils/">मनोहरपुर

: खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव
[wpse_comments_template]