Ranchi: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ग्रामीण विकास विभाग के बड़ा बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने सोमवार को सरायकेला जिला में कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल सरायकेला के बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को दस हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि वादी के द्वारा बड़ा बाबू के खिलाफ घूस मांगे जाने को लेकर एसीबी से शिकायत की गई थी. शिकायत में एसीबी ने घूस मांगे जाने की बात सही पाई, इसके बाद एसीबी की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई. इसे भी पढ़ें -पहलगाम">https://lagatar.in/after-the-pahalgam-attack-ali-goni-showed-a-glimpse-of-kashmir-wrote-this-wound/">पहलगाम
हमले के बाद अली गोनी ने दिखाई कश्मीर की झलक, लिखा- इस घाव को..