पलामू :10 हजार घूस लेते प्रखंड रोजगार सेवक को एसीबी ने किया गिरफ्तार

Palamu : राज्य में घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई जारी है. इसी दौरान मंगलवार को एसीबी पलामू की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपया घूस लेते छतरपुर प्रखंड के रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम रोजगार सेवक को अपने साथ लेकर चली गई जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

फॉर्म पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे 10 हजार रुपया घूस

छतरपुर प्रखंड के रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान के द्वारा रोजगार गारंटी अधिनियम के फॉर्म पर हस्ताक्षर के लिए वादी से 10 हजार घूस मांगी गई थी. जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था और इसकी शिकायत पलामू एसीबी से किया था.

 घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रोजगार सेवक के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में रोजगार सेवक के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.