एसीबी ने नहीं बताया किस आरोप में IAS विनय चौबे को गिरफ्तार किया गयाः देवेश आजमानी

  • ACB की कांड संख्या 9/25 में हुई IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई
 Ranchi: शराब घोटाला में गिरफ्तार किए गए IAS अधिकारी विनय चौबे के अधिवक्ता देवेश आजमानी ने कहा है कि कोर्ट में उनके मुवक्किल को पेश किए जाने के दौरान ACB की ओर से न तो इस बात की जानकारी दी गई कि उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है और ना ही प्राथमिकी की कॉपी उन्हें दी गई है. देवेश आजमानी ने बताया कि ACB की ओर से कोर्ट में सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के विरुद्ध जिस मामले के कार्रवाई की गई है, उसको लेकर ACB ने कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है. उन्होंने बताया कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान IAS अधिकारी विनय चौबे के स्वास्थ्य की नियमित जांच होगी. क्योंकि उनकी तबियत खराब है. उल्लेखनीय है कि एसीबी ने मंगलवार की सुबह आईएएस अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर एसीबी कार्यालय में लाया. यहां दोनों अधिकारियों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद शाम को एसीबी ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद एसीबी ने दोनों अधिकारियों को अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों अधिकारियों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों अधिकारी 3 जून तक जेल में रहेंगे.