एसीबी की टीम उत्पाद जांच के लिए उत्पाद भवन पहुंची

Ranchi: शराब घोटाले में आगे की जांच के लिए एसीबी की टीम 21 मई को उत्पाद भवन पहुंची. एसीबी की टीम ने शराब घोटाले में वित्तीय जानकारी लेने के उद्देश्य से फाइनेंस ऑफिसर सुधीर कुमार दास से मुलाकात की. एसीबी की टीम के उत्पाद भवन पहुंचते ही वहां के कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी अपनी कुर्सी छोड़ कर कहीं चले गये. उल्लेखनीय है कि एसीबी ने शराब घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. एसीबी की टीम विनय चौबे को उनके घर से ले आयी, जबकि गजेंद्र सिंह को फोन कर बुलाया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया.
दो लोगों को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ
एसीबी की टीम उत्पाद के जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास और सुधीर कुमार को अपने साथ लेकर एसीबी मुख्यालय लेकर आई है. जहां दोनों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-ias-probationer-pooja-khedkar-gets-anticipatory-bail-from-sc-asked-did-she-commit-murder/">पूर्व

IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर को मिली अग्रिम जमानत, SC ने पूछा-क्या उसने हत्या की है?