Koderma: जिले में एक बार फिर से अवैध खनन करने के दौरान हादसा हुआ है. गुरुवार की देर रात चाल धंसने से दो लोगों मौत की मौत हो गई. यह घटना जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के लोमचांची जंगल की है. जहां ढिबरा के अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोग मलबे के अंदर दब गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह डोमचांच वन प्रक्षेत्र के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इनके पहुंचने से पूर्व वहां काम कर रहे लोग फरार हो गए. वन कर्मियों द्वारा मौके की जांच पड़ताल की गई. मौके पर ढिबरा का बड़ा सा मलबा गिरा हुआ था. हालांकि इस दौरान वन कर्मियों को वहां से कोई भी शव बरामद नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि उत्खनन करने वाले शव को लेकर भाग गए हैं. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-in-the-name-of-teaching-the-questions-rs-50-thousand-were-taken-from-google-pay-on-mobile-number-9334825209/">JSSC-CGL
पेपर लीक : प्रश्न पढ़ाने के नाम पर मो. नंबर 9334825209 पर गूगल पे से लिया 50 हजार