पलामू व बिहार पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में लैंड माइंस बरामद
Medininagar : पलामू पुलिस और बिहार पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के बाद पुलिस ने भारी संख्या में लैंड माइंस बरामद किया है. माओवादियों ने सभी लैंडमाइंस को एक गुफा में छिपा कर रखा हुआ था.पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव ने गया के छकरबंधा में पचरुखिया के इलाके में हथियार और विस्फोटकों को छिपा कर रखा हुआ है.इसी सूचना के आलोक पलामू के अभियान एसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक इंटर स्टेट अभियान शुरू किया गया. इस इंटर स्टेट अभियान में बिहार के औरंगाबाद की टीम भी शामिल थी. सयुक्त सर्च अभियान में छकरबंधा के पचरुखिया में पहाड़ की एक गुफा से आधा दर्जन से अधिक लैंडमाइंस और विस्फोटक बरामद किए गए. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सर्च अभियान में लैंड माइंस और विस्फोटक बरामद हुआ है, सर्च अभियान में पलामू और बिहार पुलिस की टीम शामिल थी.