बोकारो में वाहन चेकिंग अभियान के तहत नियम तोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई

लाखों रुपये जुर्माने वसूले गये

Bokaro: बोकारो प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मुस्तैदी से लगी है. इस क्रम में ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के तहत नियम तोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पिछले महीने 9 लाख 63 हजार 50 रुपये राजस्व की वसूली किया है.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के चौक-चौराहों समेत अन्य जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मोटर वाहन एक्ट के तहत नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसमें ट्रैफिक डीएसपी समेत पूरी पुलिस टीम लगी है. ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने कहा कि बोकारो ट्रैफिक पुलिस मोटर वाहन एक्ट और मास्क चेकिंग अभियान पूरे बोकारो में चला रही है. इसी का नतीजा है कि पिछले महीने अच्छी राजस्व की वसूली हुई है.

लोग हो रहे जागरूक

डीएसपी ने कहा कि लोग नियमों के प्रति जागरूक हुए हैं. लोग नियमों का पालन कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क चेकिंग अभियान भी जोरों पर चल रहा है. लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा जा रहा है.