Ranchi: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम (RMC) ने घर-घर कचरा उठाव की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए सभी घरों में RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग लगाए हैं. लेकिन निगम को शिकायतें मिली हैं कि कुछ लोगों ने अपने घरों से ये RFID टैग हटा दिए हैं या उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे निगम के स्वच्छता अभियान पर असर पड़ रहा है. नगर निगम के अनुसार, RFID टैग हटाने से न केवल कचरा प्रबंधन प्रणाली बाधित हो रही है, बल्कि निगम को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. ऐसे में निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे RFID टैग से छेड़छाड़ न करें और स्वच्छता अभियान में सहयोग दें. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति RFID टैग को हटाते हुए या नुकसान पहुंचाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ झारखंड नगर पालिका अधिनियम, 2011 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई है. रांची नगर निगम ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं और नियमों का पालन करें. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/security-forces-killed-22-naxalites-in-bijapur-and-kanker-of-chhattisgarh-18-bodies-recovered-one-soldier-martyred/">छत्तीसगढ़
: बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद