एक्टर प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से की शादी, लिखा-मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा

Lagatardesk : एक्टर प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को अपनी लेडी लव प्रिया बनर्जी के साथ शादी कर ली है.कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा - मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा शेयर किये तस्वीरों में एक्टर अपनी लेडी लव के साथ शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे है. जिसमें कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे है. प्रिया बनर्जी ने अपने अपने वेडिंग डे के लिए क्रीम कलर के लहंगे को चुना है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. तो वहीं प्रतीक बब्बर ने भी क्रीम कलर का शेरवानी पहना है.
https://www.instagram.com/p/DGDcqLMtDUh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGDcqLMtDUh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

"> तस्वीरें पोस्ट होने के बाद बी-टाउन के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, राइमा सेन जैसे कई कलाकार शामिल है.

कौन है प्रिया बनर्जी

प्रिया बनर्जी एक कनाडियन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. प्रिया ने 2015 की फिल्म जज्बा से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वह ऐश्वर्या राय, इरफान खान और शबाना आजमी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आई थी. इसके अलावा वह ओटीटी पर भी एक्टिंग करती नजर आ चुकी हैं. प्रिया बनर्जी ने नेटफ्लिक्स सीरीज राणा नायडू और प्राइम वीडियो सीरीज अधूरा में काम किया था. प्रिया को 2020 में एक मीडिया अवॉर्ड की लिस्ट में `मोस्ट डिजायरेबल वुमेन लिस्ट` में 22वें स्थान पर रखा गया था.

प्रतीक बब्बर की पहली पत्नी

बता दे की  प्रतीक बब्बर ने पहली शादी फिल्म मेकर सान्या सागर के साथ शादी की थी. दोनों ने 23 जनवरी 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन 1 साल के बाद किसी कारणवश दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. 2020 में प्रतीक और सान्या का तलाक हो गया.