https://www.instagram.com/p/DGDcqLMtDUh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> तस्वीरें पोस्ट होने के बाद बी-टाउन के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, राइमा सेन जैसे कई कलाकार शामिल है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
एक्टर प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से की शादी, लिखा-मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा
Lagatardesk : एक्टर प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को अपनी लेडी लव प्रिया बनर्जी के साथ शादी कर ली है.कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा - मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा शेयर किये तस्वीरों में एक्टर अपनी लेडी लव के साथ शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे है. जिसमें कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे है. प्रिया बनर्जी ने अपने अपने वेडिंग डे के लिए क्रीम कलर के लहंगे को चुना है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. तो वहीं प्रतीक बब्बर ने भी क्रीम कलर का शेरवानी पहना है.