महिला आरक्षण बिल पर अभिनेत्रियों की राय, कहा-यहां से महिलाओं का भविष्य और उज्जवल होगा

LagatarDesk : महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन बिल) लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी सर्वसम्मति से पारित हो गया. इस बिल के पास होने पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लारा दत्ता ने कहा कि यह शानदार है. तथ्य यह है कि यह बिल पारित हो चुका है और मुझे लगता है कि यहां से भविष्य और उज्जवल होगा. वहीं अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल ने कहा कि यह हमारे देश और देश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी बात है. पत्रलेखा ने इस विधेयक को पारित करने वालों का आभार जताया. (पढ़ें, UIDAI">https://lagatar.in/uidai-rejects-moodys-report-on-aadhaar-security-says-it-was-issued-without-any-evidence/">UIDAI

ने Aadhaar की सुरक्षा पर मूडीज की रिपोर्ट खारिज की, कहा, बिना किसी सबूत के जारी की गयी)

महिलाओं का युग है... : भूमि पेडनेकर

इससे पहले 20 सितंबर को `थैंक यू फॉर कमिंग` के कलाकारों के साथ भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल ने नई संसद का दौरा किया था. इस दौरान अभिनेत्रियों ने अपने अनुभव और महिला आरक्षण विधेयक पर अपनी राय साझा की थी. भूमि पेडनेकर ने कहा कि एक आधुनिक भारतीय महिला के रूप में, प्रतिनिधित्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जब महिलाएं सत्ता के पदों पर होंगी, तो बहसों, नीतियों और कानून-निर्माण में महिलाओं की नजर रहेगी. यह बहुत महत्वपूर्ण है. यह महिलाओं का युग है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-happiness-turns-into-mourning/">कोडरमा

: खुशी मातम में बदली, करमा पर्व के दौरान व्यक्ति की करंट लगने से मौत, बच्चा झुलसा

इस बिल के आने से माता-पिता भी बेटियों का करेंगे समर्थन

शहनाज गिल ने कहा कि यह एक बेहतरीन कदम है. मैं खुद एक महिला हूं और अगर हमें अधिकार और समान व्यवहार दिया जाये तो यह बड़ी बात होगी. इस तरह माता-पिता भी बेटियों का समर्थन करेंगे. मैं एक छोटे से गांव से आती हूं, जहां लड़कियों की शादी कर दी जाती है ताकि वे `सेटल` हो जायें. लेकिन इसके बाद अगर लड़कियों और लड़कों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाये तो देश में बहुत कुछ बदल जायेगा. इसे भी पढ़ें : 91">https://lagatar.in/former-pm-manmohan-singh-turns-91/">91

के हुए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, खरगे, राहुल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
[wpse_comments_template]