अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई है। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे। भारत की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा।" pic.twitter.com/kSMUiDsOay
">https://t.co/kSMUiDsOay">pic.twitter.com/kSMUiDsOay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1742426681712005345?ref_src=twsrc%5Etfw">January
3, 2024
हिंडनबर्ग मामला : गौतम अडानी ने SC के फैसले का स्वागत किया, कहा-सत्यमेव जयते’
LagatarDesk : अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने स्वागत किया है. अडानी ने कहा कि सचाई की जीत हुई है. ‘‘सत्यमेव जयते. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे. अडाणी ने कहा कि भारत की वृद्धि की कहानी में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा. जय हिंद.