हिंडनबर्ग मामला : गौतम अडानी ने SC के फैसले का स्वागत किया, कहा-सत्यमेव जयते’

LagatarDesk :  अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने स्वागत किया है. अडानी ने कहा कि सचाई की जीत हुई है. ‘‘सत्यमेव जयते. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे. अडाणी ने कहा कि भारत की वृद्धि की कहानी में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा. जय हिंद.

 SC ने SIT जांच से किया इनकार, SEBI की जांच को सही बताया

बता दें कि अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय पीठ ने मामले की जांच SIT को सौंपने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच सेबी ही करेगी. मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की जांच को सही बताया. साथ ही अदालत ने मामले की जांच के लिए सेबी को तीन महीने का समय दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि सेबी को 24 मामलों की जांच करने को कहा गया था. मार्केट रेग्युलेटर ने 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर ली है. 2 मामलों की जांच अभी बाकी है. कोर्ट ने कहा कि इन मामलों की जांच के लिए सेबी को तीन महीने का समय दिया जाता है. सेबी ने फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के नियमों को यह कहते हुए रद्द करने से इनकार कर दिया कि अदालतें नियामक शासन के क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकती हैं. [wpse_comments_template]