स्वामी के निशाने पर अडानी- कहा, हर साल संपत्ति दोगुनी हो रही, तो बैंकों के 4.5 लाख करोड़ क्यों नहीं लौटाता कलाबाज

Lagatar Desk : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 15 जनवरी को एक ट्वीट कर उद्योगपति गौतम अडानी पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने अडानी को कलाबाज बताते हुए लिखा हैः अडानी के ऊपर 4.5 लाख करोड़ का बैंक एनपीए है. अगर मैं गलत हूं, तो बताया जाये. लेकिन अडानी की संपत्ति वर्ष 2016 के बाद हर दूसरे साल दोगुनी हो जा रही है. फिर वह बैंकों का पैसा क्यों नहीं लौटा देते. जिस तरह वह (अडानी) छह एयरपोर्ट को खरीद सकते हैं, उसी तरह बैंकों को भी खरीद सकते हैं, जिनके पास पैसे हैं. इसे भी पढ़ें :अडानी">https://lagatar.in/finance-ministry-and-niti-aayog-objected-to-adani-groups-grant-of-airport-so-are-allegations-of-farmers-true/18011/">अडानी

समूह को एयरपोर्ट देने पर वित्त मंत्रालय व नीति आयोग को थी आपत्ति, तो क्या किसानों के आरोप सच हैं!

अडानी समूह को  छह एयरपोर्ट दिये जाने पर वित्त मंत्रालय और नीति आयोग की आपत्ति  

सुब्रमण्यम स्वामी यहीं नहीं रुके. उन्होंने अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में 15 जनवरी को प्रकाशित उस खबर को भी ट्वीट किया, जो अडानी समूह को देश के छह बड़े एयरपोर्ट दिये जाने से संबंधित है. इस खबर में कहा गया है कि अडानी समूह को एक साथ छह एयरपोर्ट दिये जाने पर वित्त मंत्रालय और नीति आयोग ने आपत्ति जतायी थी. वित्त मंत्रालय और आयोग ने मोदी सरकार से कहा था कि ऐसा करना सही नहीं होगा. इससे एकाधिकार बढ़ेगा. मंत्रालय ने एयरपोर्ट संचालन को लेकर अडानी समूह के अनुभवों को लेकर भी आपत्ति जतायी थी. इसके बावजूद मोदी सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे मुंबई एयरपोर्ट समेत छह एयरपोर्ट अडानी समूह को सौंप दिये. इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/countrywide-protest-of-congress-against-agricultural-laws-congress-march-under-rahul-priyanka/18044/">कृषि

कानूनों के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस का मार्च

स्वामी ने अडानी समूह पर अपना हमला जारी रखा है

इसके साथ ही स्वामी ने अडानी समूह पर अपना हमला जारी रखा है. उन्होंने jaiShriRam नाम से संचालित ArtiSharma के ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गयी कई खबरों को री-ट्वीट किया. जिसमें आस्ट्रेलिया में गलत सूचना देने को लेकर अडानी समूह पर लगाये गये जुर्माने से संबंधित खबर शामिल है. इसके बाद उन्होंने अडानी इंटरप्राइजेज पर सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे की खबर को भी री-ट्वीट किया है.