चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने पर होगी चर्चा
पंचायत चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई करने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंट-कुर्की का विशेष अभियान चलाने, अवैध शराब व अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने, नक्सलियों के खिलाफ अभियान, राज्य की सीमाओं पर सघन चौकसी और पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने जैसे मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. इसे भी पढ़ें – पूजा">https://lagatar.in/mla-vinod-singhs-comment-on-pooja-singhal-episode-governments-have-been-protecting-corrupt-officers/">पूजासिंघल प्रकरण पर MLA विनोद सिंह की टिप्पणी- सरकारें बचाती रही है भ्रष्ट अफसरों को [wpse_comments_template]