आदित्यपुर : पुलिस वाला बन गाड़ी के कागज मांगे, नहीं दिखाने पर दो हजार रुपए ठगे

Adityapur : सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत यस बैंक के समीप पुलिस वाला बनकर एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े सालडीह निवासी स्कूटी सवार प्रेम लाल नामक व्यक्ति से 2000 रुपए ठग लिए. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वे खरीदारी कर जमशेदपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान यस बैंक के समीप एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को रोककर खुद को पुलिस वाला बताते हुए कागजात दिखाने को कहा. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-employees-who-entered-data-in-kovid-vaccination-did-not-get-daily-allowance-amount/">पटमदा

: कोविड टीकाकरण में डाटा इंट्री करने वाले कर्मचारियों को नहीं मिली दैनिक भत्ता राशि
कागजात पूरा नहीं दिखाने पर 2000 रुपए जुर्माना की मांग की और जबरन जेब में रखे दो से ढाई हजार रुपए लेकर फरार हो गया. वैसे प्रेमलाल को खुद के ठगे जाने का आभास तब हुआ जब थोड़ी ही दूरी पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को देखा और पूछताछ करने पर उन्हें लगा कि वे ठगे गए हैं. हताश परेशान प्रेम लाल आदित्यपुर थाना पहुंचे लेकिन बगैर शिकायत दर्ज कराए घर लौट गए. [wpdiscuz-feedback id="vqfvyvqbsf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]