आदित्यपुर : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला के सदस्यों से उपायुक्त हुए रूबरू, निवर्तमान डीसी भी रहे मौजूद

Adityapur (Sanjeev Mehta) : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के सदस्य शुक्रवार की शाम डीसी रविशंकर शुक्ला से रूबरू हुए. मौके पर निवर्तमान डीसी अरवा राजकमल भी मौजूद रहे. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सदस्यों ने जहां निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल से मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी, वहीं नए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को क्लब के तीन साल के कार्यकलापों और उसमें निवर्तमान उपायुक्त के सकारात्मक पहल से अवगत कराया. प्रेस क्लब के कार्यकलापों को सराहते हुए निवर्तमान उपायुक्त ने वर्तमान उपायुक्त को बताया कि प्रेस क्लब के अध्यक्ष और उनके सभी सदस्यों ने तीन साल में बेहतर कार्य किया है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-two-youths-snatched-the-mobile-from-the-girl-sitting-in-the-auto/">आदित्यपुर

: ऑटो में बैठी युवती से दो युवकों ने की मोबाइल छिनतई

निवर्तमान डीसी ने अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की

उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ही क्लब को प्रेस भवन आवंटित हुआ है. परंतु उसका उद्घाटन नहीं कर पाने का मलाल उन्हें रह गया है. वहीं उन्होंने वर्तमान उपायुक्त से आग्रह किया कि प्रेस भवन को जल्द से जल्द बनवाकर सभी पत्रकारों को सम्मान दें. अरवा राजकमल ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत की तारीफ की और कहा कि उनके प्रयास से ही जिले में एक निबंधित प्रेस क्लब का गठन हो सका है. उन्होंने अध्यक्ष के सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर चलने के प्रयास की सराहना की. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-elephant-encamped-near-jojogutu-village-of-saranda-fear-among-villagers/">किरीबुरू

: सारंडा के जोजोगुटू गांव के पास हाथी ने डेरा जमाया, ग्रामीणों में भय
[wpse_comments_template]